Translate

Saturday, May 11, 2019

फायर ब्रिगेड कर्मियों की मदद से गाय को निकलवाया गया



शाहजहांपुर।। जनपद की रामनगर कॉलोनी में एक गाय नाले में गिर गई। जहां लोगों ने गाय को निकालने में काफी मेहनत की लेकिन वह उसको निकाल नही पाए। शाम 4 बजे तक काफी अलग अलग तरीकों से गाय को निकालने का प्रयास किया गया मगर गाय को निकाल नहीं पाए। ऐसे में लोगों ने फायर ब्रिगेड के दंगल कर्मियों को फोन किया तो कॉलोनी फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया हमारे पास फोन आया था इसलिए हम लोग यहां पहुंचे हैं तो लोगों ने बताया कि यहाँ सुबह से एक गाय नाले में गिरकर फस गई है इसलिए आप लोगों को फोन किया गया है। उसके बाद दंगल कर्मियों ने गाय को निकालने में अपना पसीना बहाया और स्थानीय लोगों ने भी। काफी मेहनत की दंगल कर्मियों ने 15 फीट पाइप को मंगाया और गाय को निकलवाने में काफी मेहनत की। गाय के चारों पैर में मुड़े होने की वजह से वह खड़ी नहीं हो पा रही थी जिसकी वजह से दंगल कर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ रही थी। इसके बाद समाजसेवी जो गाय की सेवा करते हैं सलमान खान को बुलाया गया सलमान ने भी आकर कैसे गाय को सही से निकाला जाए जिससे गाय को चोट भी ना आए और गाय को आराम से निकाला जा सके। सलमान ने पेड़ पर दो जगह रस्सी बांधकर और दंगल कर्मियों के साथ मिलकर गाय को बाहर निकलवाया तब जाकर दंगल कर्मी वह रामनगर के लोगों को राहत की सांस मिली। आपको बता दें यह गाय रामनगर की ही थी इसलिए इस गाय को निकलवाने में मोहल्ले के सभी लोग लगे हुए थे ।


ब्यूरो समाचार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: