Translate

Sunday, May 19, 2019

बाइक सवार दोस्तों को डंफर ने कुचला एक की मौत दूसरा गम्भीर


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।कानपुर देहांत के  बिधनू थानाक्षेत्र में आज सुबह बाइक सवार दो दोस्तों को तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं दूसरे को गंभीर हालत में बिधनू सीएचसी से हैलेट रिफर किया गया है ।जानकारी के अनुसार नर्वल थानाक्षेत्र के वनपुरवा निवासी संदीप 22 वर्ष पुत्र किशन अपने पड़ोसी दोस्त आशु 23 वर्ष पुत्र दरोगा दोनों बाइक से कानपुर किसी काम से जा रहे थे जैसे ही बाइकसवार दोस्त बिधनू थानाक्षेत्र स्थित रिलाइंस पेट्रोलपंप के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार डंफर ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी टक्कर लगते ही संदीप की मौके पर ही मौत हो गयी वही आशु को गंभीर हालत में इलाक़ाई लोगों व पुलिस ने बिधनू सीएचसी पहुंचाया जहां पर उसको प्राथमिक उपचार के बाद हैलेट रिफर कर दिया गया है बिधनू पुलिस ने डंफर व उसके चालक को हिरासत में लेकर मृतक संदीप के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है सूत्रो के मुताबिक ज्यादातर डम्फर खनन मे प्रयोग किये जाते है और अनियंत्रित चला करते है।

No comments: