वरिष्ठ पत्रकार लोकेश प्रताप को याद किया गया
मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । पत्रकारिता मे लेखनी के धनी वरिष्ठ पत्रकार लोकेश प्रताप सिंह अब हमारे बीच नही भले ही न हो पर उनकी लेखन शैली ,उनके द्वारा पत्रकारिता को समर्पित उनके नव विचार, साथी कलमकारों जीवन में सदैव प्रेरणा स्रोत के रूप में सर्वदा जीवंत रहेंगे । उनकी याद में नवीन मार्केट स्थित कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष व महामन्त्री द्वारा वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व अध्यक्ष कानपुर प्रेस क्लब की संरक्षता में आज एक शोक सभा आयोजित की गई । उक्त शोक सभा मे दिवंगत पत्रकार लोकेश प्रताप सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रेसक्लब महामन्त्री कुशाग्र पांडेय ने कहा कि भले ही लोकेश जी के साथ काम करने का मौका न मिला हो पर उनकी पत्रकारिता उनकी बेबांक लेखन शैली की हनक कानपुर ही नही वरन पूरे प्रदेश में रही जागरण जैसे बैनर में काम करते हुए उन्होंने पत्रकारिता लेखन में नित नये आयामों को स्थापित किया उनके नक्शे कदम पर गर नव युवा पत्रकार चलेंगे तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी । साथ ही एक अहम घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि दिवंगत पत्रकार लोकेश जी के नाम पर एक" बेस्ट पत्रकार अवार्ड" नगर के युवा पत्रकार को दिया जाएगा ,इस बावत जल्द ही कार्यकारणी की बैठक कर इस पर विचार विमर्श किया जाएगा ।वरिष्ठ पत्रकार व कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस् बाजपेई जी ने कहा कि वे मेरे दैनिक जागरण के साथी भी रहे ,उनके साथ लंबे समय तक डेक्स पर भी कार्य कर्म का अवसर प्राप्त हुआ लोकेश प्रताप कानपुर के होते हुए भी उन्होंने जहाँ जहाँ भी रहे अपनी बेबांक लेखनी से हर जगह अपनी छाप छोड़ी ,प्रत्येक विषय-बीट पर उनकी मजबूत पकड़ थी उनके साथ बीते पत्रकारिता के कई ऐसे अनुभव है जो कभी भुलाए नही जा सकते है । शोक सभा के दौरान कई अन्य साथी पत्रकारों में वेद गुप्ता,कमल शंकर मिश्र ,अख़लाक़ अहमद खान ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये। उक्त शोक सभा मे कार्यकारिणी सदस्य चंदन जायसवाल , विशाल शुक्ल ,विवेक पांडेय, रमन गुप्ता, बबलू भाई,सुनीत पांडेय ,शहनवाज ,मोनू शर्मा ,नौसाद खान,आनंद ,सुरेंद्र गुप्ता ,विकास बाजपेई,शैलू गुप्ता ,राजीव शुक्ला ,शशांक शुक्ला,ब्रिजेश दीक्षित,रामजी पाण्डेय समेत कई पत्रकार गण मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment