फतेहाबाद,आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है जिसके चलते खनन माफिया ट्रैक्टरों को भर कर बेखौफ खनन करते हैं। इस संदर्भ में बाह विधान सभा से चुनाव लड़े सुखराम वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने बताया कि फतेहाबाद क्षेत्र में खनन माफिया बड़ा डंप लगाकर वन विभाग की जमीन पर कब्जा करते है तथा वहां से खनन का ट्रैक्टर को निकालते हैं। इस संदर्भ में वन विभाग के अधिकारियों को भी पूरी जानकारी है परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है। फतेहाबाद क्षेत्र में अगर देखा जाए तो बड़े पैमाने पर खनन चल रहा है लेकिन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। फतेहाबाद क्षेत्र में अवैध खनन का कारोबार जोरों पर है। पिछले दिनों खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर भी हमला किया था। इस संदर्भ में सुखराम वर्मा ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर उचित कार्यवाही की मांग की है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment