Translate

Sunday, May 19, 2019

गांव छतरिया पुरा मे सदगुरु सिद्ध आश्रम पर विशाल मेले का आयोजन किया गया


आगरा।। जनपद की तहसील फतेहाबाद के गांव छतरिया पुरा में एक विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें  हजारों  की संख्या में भीड़ उपस्थित रही । वहीं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया तथा सद्गुरु सिद्ध आश्रम में मेले का उद्घाटन विधायक जितेंद्र वर्मा द्वारा किया गया पूर्व विधायक मंत्री छोटे लाल वर्मा की समस्त कबीरपंथी भक्तजन महंत राधेश्याम शास्त्री साहिब जी ने मेले में आने की अपील की तथा मेले में काफी संख्या में दुकानें भी लगाई गई तथा मेले में आए भक्तों ने मेले का जमकर आनंद लिया दूरदराज से मेले में आए कबीरपंथीयो ने भजन कीर्तन भी की  तथा मेले में आए दुकानदारों को महंत गुरु राधेश्याम शास्त्री द्वारा पुरस्कार  भी वितरण किए गए मेले में उपस्थित शरण दास साहेब महावीर दास देवेंद्र उदयवीर सिंह महंत गुरु राधेश्याम साहेब शास्त्री व सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

No comments: