आगरा ।। जनपद के बटेश्वर से सटे मई गांव के ग्रामीणों की सजकता की वजह से एक राष्ट्रीय पक्षी की जान बच गई। घटनाक्रम के अनुसार मई गांव में एक पुराना कुंआ है। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण नित्य क्रिया के लिए कुंए से होकर गुज़रे तो उन्होंने उसके अंदर से किसी मोर की आवाज़ सुनी। ग्रामीणों से जब कुंए में झांककर देखा तो पता चला कि कुंए के आसपास घूमने वाला एक मोर कुंए में गिर गया है। सजग ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी दमकल और वन विभाग को दी। खबर पाकर दमकल और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मोर को ज़िंदा कुंए से बाहर निकाला। मोर के सकुशल बाहर निकलने पर ग्रामीणों ने खुश होकर मिठाई भी बांटी। रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग की टीम से वन रक्षक योगेश कुमार, विजेंद्र, पप्पू, व नीतेश तथा दमकल कर्मी राजकिरण, रामानंद, विकास कुमार मौजूद रहे। सुखदेव, शेरसिंह, ब्रजेश कुमार, नीरज आदि ग्रामीणों की उपस्थिति भी सराहनीय रही।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment