Translate

Sunday, May 19, 2019

हम रोड बनाके तैयार करते है और जल निगम खोद डालता है : नीरज पाण्डेय


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । लगभग बारह सौ मीटर सीवर लाइन पड़नी थी जलनिगम की उदासीनता के चलते  केवलदो सौ मीटर ही सीवर लाइन डाली जा सकी फलस्वरूप इन्द्रानगर के वासियो को जूझना पडता है। पी डब्लू डी के अभियन्ता नीरज पाण्डेय के मुताबिक बरसात आने से पहले गर सीवर लाइन न पड सकी तो रोड बनाने मे जो दिक्कतें आएगी उसे शब्दो मे बयान नही कर सकते और रोड बनपाना। लगभग मुश्किल सा हो जाएगा पूछे जाने पर पाण्डेय जी ने बताया कि कल्याणपुर जीटीरोड से दयानन्द बिहार तक पाइपलाइन डाली जानी है। विभाग को लगभग डेढ करोड रूपया भी दिया जा चुका  है। होना तो यह चाहिए कि जो काम किया जाए वह लम्बे समय के लिए हो पर ऐसा होता नहीं है कुल मिला कर इस बनने बिगड़ने मे सरकार का करोडों रूपया बाय हो जाता है। आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री मुन्ना अग्रवाल ने बताया कि इस लापरवाही के लिए आखरी कौन जिम्मेदार होगा जनता परेशान हो जाएगी।

No comments: