आगरा।। फतेहाबाद विकास खण्ड फतेहाबाद के ग्राम नगला देवहंस में शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय के स्कूली बच्चों ने बाल मेले का आयोजन किया जिसमें उन्होंने हाथों से बने खिलौने तथा अनेक प्रकार के हस्तशिल्प बनाकर प्रदर्शनी लगायी। स्कूल के स्टॉफ ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बाल मेले के अवसर पर स्कूल में मौजूद करीब 94 बच्चों ने अपने हस्तनिर्मित सामान का स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया। जिसमें बच्चों ने भेलपुरी, पकोड़े तथा अन्य सामान बनाये। बच्चों ने बाल मेले में कागज के गत्तों को गलाकर उससे ग्लोब, खिलौने अपने हाथों से बनाये तथा उनका प्रदर्शन किया। स्कूल प्रधानाचार्य सपना ने इस अवसर पर कहा कि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों का मानसिक विकास भी बहुत जरूरी है। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रधानाचार्या सपना, आनंद गौतम, परिणीता तिवारी, योगेंद्र सिंह, राकेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment