Translate

Sunday, May 19, 2019

दुर्घटना के बाद बाइक से गिरे युवक को ट्रेक्टर ने कुचला, मौत


आगरा ।। थाना फतेहाबाद के ग्राम शालूबाई के पास दो बाइकों की भिडंत में एक बाइक से गिरे युवक को पीछे आये ट्रेक्टर ने कुचल दिया जिससे वह घायल हो गया। उपचार के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनी खुर्द थाना बरहन आगरा निवासी 45 वर्षीय मटरू पुत्र चंदन सिंह अरनौटा स्थित एक ईंट भट्टे पर काम करता है। शुक्रवार रात वह अपने दो साथियों के साथ फतेहाबाद में एक गांव में दावत खाने जा रहा था तभी अरनौटा के पास फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शालूबाई के पास सामने से आ रही एक दूसरी बाइक से उसकी बाइक भिड़ गई जिससे बाइक पर पीछे बैठा मटरू सड़क पर जा गिरा तभी पीछे आये ट्रैक्टर ने मटरू को कुचल दिया। घायल पड़े मटरू को अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गयी। थाना फतेहाबाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: