Translate

Sunday, May 19, 2019

बाइक में पेट्रोल डलाने निकले सुताहरी के छात्र को गजौरा के पास केंटर ने मारी टक्कर, आगरा इलाज के दौरान तोड़ा दम


आगरा ।। जनपद के पिनाहट  थाना पिढ़ौरा क्षेत्र में आगरा-बाह मार्ग पर शनिवार सुबह एक टेंकर द्वारा बाइक में टक्कर मारे जाने से 18 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। आपको बता दें कि सुताहरी निवासी पातीराम का 18 वर्षीय पुत्र अजय शनिवार सुबह 9 बजे अपने घर से बाइक लेकर भदरौली पेट्रोल डलाने के लिये जा रहा था तभी गजोरा गांव से आगे बढ़ते ही भदरौली की ओर से आ रही एक अज्ञात केंटर ने अपनी चपेट मे ले लिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में अजय को इलाज के लिए फतेहाबाद ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने के चलते उसे आगरा रैफर कर दिया गया। अजय को शांतिमंगलिक में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर के इलाज के बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: