Translate

Sunday, May 19, 2019

मामूली विवाद में दबंगों ने की बारातियों से जमकर मारपीट


आगरा ।। थाना फतेहाबाद क्षेत्र के मोहल्ला राजपूत में दबंगों ने मामूली बात पर बारातियों पर हमला कर दिया जिसके चलते बाराती घायल हो गये। बीच बचाव करने आए दुल्हन के भाई को भी दबंगों ने जमकर मारापीटा जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया। बारात को विदा करने के बाद पीड़ित ने शनिवार को थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के मौहल्ला राजपूत निवासी जसवंत पुत्र छीतर प्रसाद की पुत्री की बारात 16 मई को निबोहरा के प्रतापपुरा से आयी। बारात में मौहल्ले के कुछ लडकों से मामूली विवाद हो गया। बाद में कुछ दबंग लाठी डंडे लेकर आये तथा बारातियों से मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आये जसवंत के पुत्र विजय उर्फ जैकी को भी जमकर पीटा जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना 100 नंबर पर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। शनिवार को जसवंत ने दबंगों के खिलाफ थाना फतेहाबाद में लिखित तहरीर दी है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: