Translate

Sunday, May 19, 2019

आग में जले युवक की सिनाख्त, नहीं सुलझी मौत की गुत्थी



आगरा ।। 17 मई को डौकी में अमरूद के बाग में लकडियों के ढेर में जलकर मरे युवक की सिनाख्त कर ली गयी है। वहीं उसकी मौत ‌की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ सकी है। परिवारीजन उसे कम दिमाग का बता रहे है। परन्तु आग में जल कर मरने की कहानी किसी के गले नहीं उतर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजन सिंह पुत्र मोतीराम निवासी नगला कांस का कछपुरा व नगला कांस के बीच में एक अमरूद का बाग है। अमरूद के बाग के बीच सूखी लकडियों का ढेर रखा हुआ था। शुक्रवार अपराह्न करीब 3 बजे आस पास के ग्रामीणों ने लकडियों के ढेर में आग जलती देखी। इसकी सूचना बगीचे के मालिक को दी। जब ग्रामीण आग बुझाने के लिए आग के पास पहुंचे तो लकडियों की साइड में एक युवक का शव जल रहा था परन्तु जब तक आग बुझाई जाती वह पूरी तरह जल चुका था। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। मौके पर एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार, सीओ प्रभात कुमार, इंस्पैक्टर डौकी ‌सहित तमाम लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल उक्त शव को बाहर निकलवाया तब तक वह पूरी तरह नष्ट हो चुका था। फौरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक की सिनाख्त ‌हीरा उम्र 26 वर्ष पुत्र गंगा सिंह निवासी धमौठा भोलपुरा थाना डौकी के रूप में की गयी। मृतक के भाई खेमचंद ने बताया कि उसका भाई हीरा शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे उससे 100 रूपये लेकर गया था। दोपहर बाद उसे कुण्डौल के आसपास देखा गया। कुण्डौल के एक पैट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज में वह 20 रूपये का पैट्रोल बोतल में लेते हुए दिख रहा है। उसके बाद वह पैट्रोल पंप के पीछे की ओर खेतों में जाता दिखा। बाद में घटना किस प्रकार घटित हुई उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है। घटना के पीछे रहस्य गहरा रहा है कि आग लगने के बाद वह झटपटाता व बचाव का प्रयास करता। वहीं परिवारीजन उसे दिमागी रूप से कमजोर बता रहे है। परन्तु पुलिस अभी भी मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।


देवेंद्र बघेल क्राइम संवाददता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: