Translate

Tuesday, May 14, 2019

निजी नलकूपों के सहारे है महाराजपुर के ग्रामीण, गांव की सभी टीटीएसपी खराब


फतेहाबाद,आगरा।। फतेहाबाद विधानसभा का एक ऐसा भी गांव है जहां पीने के लिए समुचित पानी मुहैया नहीं है, लोगों को निजी नलकूपों का सहारा लेना पडता है। गांव में लगी सभी टीटीएसपी टंकी तथा हैडपम्प खराब पडे है। लोग निजी नलकूपों से एक टंकी को भरकर अपनी प्यास बुझाते है। ग्राम महाराजपुर, फतेहाबाद के निबोहरा क्षेत्र में स्थित है तथा इसकी 800 की आबादी है। गांव में 6 टीटीएसपी टंकी लगी है। विगत कई वर्षो से टंकी खराब पडी है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अपने पैसे से टंकियों को ठीक कराया गया है परन्तु एक दो दिन चलने के ‌बाद फिर खराब हो जाती है। वहीं अधिकारी इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि लोगों को दिन भर पानी के लिए जूझना पडता है तथा निजी नलकूपों व समरर्सिबल का सहारा लेना पडता है। सबसे अधिक परेशानी मलिन बस्तियों की है जहां हैडपंप भी खराब पडे है। लोगों को एक-एक किमी से पानी लाना पडता है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: