Translate

Sunday, May 19, 2019

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस पर पकड़ा 27 गोवंश से भरा कंटेनर, चालक- परिचालक फरार


फतेहाबाद,आगरा।।  आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आगरा के थाना फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंर्तगत 18वें माइल स्टोन पर शनिवार तड़के लखनऊ की ओर जा रहा एक कंटेनर संख्या यूपी 21 एन 7775 को एक्सप्रेस वे पर टोलकर्मियों व पुलिस ने पकड़ा जिसमें 27 गोवंश भरे हुए थे जिन्हें काटने के लिए ले जाया जा रहा था। मौका पाकर चालक परिचालक भाग खड़े हुए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोवंशों को जंगल में छुडवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा की ओर से एक कंटेनर एक्सप्रेस वे के रास्ते लखनऊ की ओर जा रहा था 18वें माइल स्टोन पर जब वह पहुंचा तो मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रोका। मौका पाकर चालक परिचालक फरार हो गए। कंटेनर खुलवा कर देखा तो उसमें गोवंश भरे हुए थे। इंस्पैक्टर केपी सिंह, उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा सभी गोवंशों को टोल के पास ‌ही नगरचंद के जंगलों में छोड दिया गया। कंटेनर को कब्जे में लेकर दोनों ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अब तक की यह 6वीं घटना है जब कंटेनरों में लादकर गोवंशों को लखनऊ एक्सप्रेस वे के रास्ते कटान के लिए ले जाया जाता है। अभी तक अन्य घटनाओं में आरोपी भी पकड़े गए हैं जो पश्चिमी उप्र के विभिन्न जनपदों के थे। इधर गौवंशों के लगातार टोल के आस पास जंगलों में छोडे जाने से ग्रामीणों को फसल का खतरा हो गया है। वही ये गौवंश एक्सप्रेस वे पर चढकर भी खतरा बन सकते है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: