शिकोहावाद,फिरोजाबाद।। जन कल्याण महिला समिति द्वारा आयोजित समर कैम्प का आज बड़ी धूम धाम से समापन हुआ । समर कैम्प मैं महिलाओ को स्वाबलम्बी बनाने हेतु ब्यूटीशियन कोर्स का प्रशिक्षण अजंता ब्यूटी पार्लर की पूजा गोड़ द्वारा दिया गया वही किशोरियों ओर बालिकाओ को डांस का प्रशिक्षण साक्षी जैन द्वारा दिया गया ।कार्यक्रम के समापन पर समिति द्वारा पूजा गोड़ व साक्षी जैन को समिति की ओर से उनकी सेवाओ के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर समिति की अध्यक्ष मीनू गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया। समिति की सदस्य नेहा , अंजलि,आभा,गुंजन,रीना ,सोनिया ,ज्योत्सना ,प्रिया ,गार्गी ,वंदना ,विन्नी ,रिंकी ,मोना ,ऋचा ,चांदनी ,राधा ,निधि ,प्रीती , वर्षा ,अंकिता ,गौरी , आदि उपस्थित रही ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment