Translate

Thursday, November 22, 2018

एक बार फिर गरीब बुजूर्ग महिला पर हुआ भ्रष्टाचार।जिम्मेदर बने जान कर अनजान

लखीमपुर खीरी।। जनपद की कोतवाली पसगवॉ के अन्तर्गत ग्राम हुल्लापुरवा मजरा बरखेरा की निवासनी बिद्यावती पत्नी रामेश्वर का खेत को लेकर काफी समय झगड़ा विवाद चल रहा है जिसकी शिकायत बिद्यावती ने तमामा जिम्मेदार अधिकारीयो/कर्मचारीयो से की पर अभी तक कोई समाधान नही हो पाया जिससे विपक्षियों के हौसले और भी ज्यादा बुलंद होते जा रहे हैं।महिला की माने तो चौकी से लेकर पसगवॉ कोतवाली पूर्ण रुप से विपक्षियों पर मेहरबान है जिसके रहमों करम से ही विद्यावती के खेत का गन्ना  विपक्षी जबरन काट रहे हैं जबकि उपजिलाधिकारी मोहम्मदी ने चौकी प्रभारी को सख्त लिखित आदेश दिया है।कि महिला के  खेत पर जबरन कब्जा न होने दे व गन्न ना काटा जाए फिर भी चौकी प्रभारी की मेहरबानी के चलते लगातार गन्ना कट रहा है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है की  उपजिलाधिकारी का चौकी प्रभारी के लिए कोई आदेश मायने नहीं है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: