आगरा। उत्तराखंड पुलिस द्वारा वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा के साथ द्वेष एवं दुर्भावना से की जा रही कार्यवाही के विरोध में पत्रकार अब लामबंद हो रहे हैं। सरकार के इशारे पर कानून के के खिलाफ जाकर की जा रही पुलिसिया कार्यवाई के विरोध में आगरा के समस्त पत्रकारों ने जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर पीड़ित पत्रकार और उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। पत्रकारों का कहना है की कि पत्रकार की आजादी पर सरकार बंदिशे लगाने का काम कर रही है जो बिल्कुल बर्दास्त नही होगी ,इस पूरे मामले पर राष्ट्रपति महोदय जल्द से जल्द बिचार करे ,नही तो पत्रकार उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वाले पत्रकारों ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा के साथ जिस तरह से उत्तराखंड सरकार और पुलिस बदले की भावना से व्यवहार कर रही है। उसका पत्रकार जगत में बेहद नकारात्मक संदेश गया है। इसके विरोध में सभी पत्रकार उमेश शर्मा और उनके चैनल के साथ खड़े हैं। हम पत्रकार सामूहिक मांग करते हैं कि जल्द से जल्द उमेश शर्मा पर लगे सभी मामले वापस लिए जाए और उनके खिलाफ षड्यंत्र करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाए।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment