Translate

Saturday, November 24, 2018

तेज रफ्तार ने ली एक जान समय पर नहीं पहुंची एंबुलेंस

निघासन,लखीमपुर खीरी। आज सुबह लगभग पाँच बजे पलिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार खम्भे से भरी ट्रक ने निघासन पलिया रोड स्थिति बम्हनपुर गुरूद्वारा के लगभग 100 मीटर दूर पर बम्हनपुर तरफ से पलिया की तरफ जा रहे गन्ने से भरे डल्लप में मारी जोरदार टक्कर, टक्कर से डल्लप में जुड़े एक बैल की मौके पर दर्द नाक मौत हो गई। व किसान गम्भीर रूप से घायल हो गया। कुछ समय बाद किसान ने दम तोड़ दिया। पीछे से आ रहे दुसरे किसान ने ऐंबुलेंस को फोन कर धटना की तुरंत जानकारी दी। मगर सोचनीय विषय यह है कि आज समय से मौके पर पहुंच जाती ऐंबुलेंस तो बच सकती थी किसान की जान। किसान रोड पर सुबह 5 बजे घायल हुआ जिसकी सुचना तुरन्त ऐंबुलेंस को दी और किसान की मौत होने के 2 धंटे बाद मौके पर पहुंची ऐंबुलेंस।निघासन पुलिस को धटना की जानकारी मिलते ही निघासन थाने के तेज तर्रार इंस्पेक्टर (संजय कुमार त्यागी) अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर जाम रोड को खुलवाया व क्षेत्र के ग्राम प्रधान के सहयोग से पंचनामा भरवाकर लॉस को सील कर पी एम के लिए भेज दिया 

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: