Translate

Thursday, November 15, 2018

लाख प्रयासों के बावजूद भी सरकारी राशन माफिया खुलेआम बाजार में बेच रहे,सरकारी राशन

आगरा।। उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी सरकारी राशन माफिया खुलेआम बेच रहे हैं गरीबों के हक के अनाज एवं चावल को बाजार में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विगत दिनों गरीबों के राशन को बाजार में बेचने को लेकर की गई कार्रवाई से संपूर्ण उत्तर प्रदेश के राशन माफियाओं में थोड़ी सी खलबली मची थी सिर्फ असर इतना हुआ था कि उन्होंने गरीबों के राशन को बाजार में बेचने का तरीका बदल लिया अब राशन माफिया गरीबों के हक के लिए मिल है राशन को अपनी दुकानों में ही सरकारी बोरियों में से पलट कर प्राइवेट बोरियों में आटा चक्की ऊपर बेच रहे हैं जिससे आपूर्ति विभाग एवं जिला प्रशासन की कोई भी कार्यवाही उनको पकड़ ना पाए ऐसा ही आज एक मामला रामबाग के सीता नगर में देखने को मिला सीता नगर में राकेश अग्रवाल नाम नामक व्यक्ति की आटे की चक्की है जिसमें क्षेत्र की ही नहीं लगभग पूरे आगरा की राशन की दुकानों से गरीबों को मिलने वाले गेहूं एवं चावल को विक्की और मोटरसाइकिल के द्वारा उसके मजदूर राशन की दुकानों पर से ही प्राइवेट बोरियों में पलट कर चक्की पर लाते हैं और यह राशन माफिया गरीबों को मिलने वाले राशन को पीसकर आटे के रूप में बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाता है इसी को लेकर आज कुछ सूत्रों के द्वारा इसकी जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी को दी गई सूचना पर जिला पूर्ति विभाग की ओर से जब आनाकानी की गई तो इसकी जानकारी अपर जिलाधिकारी आपूर्ति को दी गई अपर जिलाधिकारी के आदेश पर जिला खाद्य पूर्ति अधिकारी द्वारा रामबाग के क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी विमल कुमार सिकरवार को मौके पर भेजा जहां पर उन्होंने बोरियों में रखें चावल और गेहूं की जांच की तो उसमें राशन की दुकानों से गरीबों को मिलने वाले गेहूं और चावल ही थे क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी सिकरवार ने आटा चक्की के मालिक राकेश अग्रवाल को मौके पर बुलाकर इसकी जानकारी करनी चाहिए तो उसने क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी को इससे संबंधित जानकारी देने के बजाय उल्टा अपने किसी पैरोकार से स्थानीय थाना पुलिस को फोन करके सूचना दिलवाई कि उसकी आटा चक्की पर किसी फर्जी अधिकारी ने रेड डाली है जिस पर आनन-फानन में थाने से फोर्स आटा चक्की पर पहुंच गया जिस पर पुलिस ने वहां मौजूद क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने पुलिस को बताया कि वह इस क्षेत्र के क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी है और वह एडीएम सप्लाई के आदेश पर आटा चक्की पर से राशन की चावल और अनाज की बिक्री की जांच करने आए हैं जिस पर पुलिस वहां से चली गई घंटो तक क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी आरोपी राशन माफिया के चक्की के कागजों की जांच करते रहे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उपरोक्त राशन माफिया के कई और गोदाम है जहां पर उसके द्वारा सरकारी राशन का सामान छुपाया जाता है जिसे अपने मजदूरों द्वारा मोपेड से बाजार में बेचा जाता है आरोपी क्षेत्र का इतना बड़ा माफिया है कि उसके ऊपर पूर्व में भी राशन की सामान की कालाबाजारी के दो दो मुकदमे पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं करने की हिम्मत दिखाई गई है और जब क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी आटा चक्की पर राशन के सामान की जांच कर रहे थे तो उनके पास शिफारस के लिए वहां के अनेक पत्रकारों और दबंग लोगों के भी फोन आने लगे उन लोगों ने आकर क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी पर दबाव बनाने का भी प्रयास किया मगर अधिकारी किसी के दबाव में आए बिगर चक्की पर मिले राशन की जांच कर जिला पूर्ति अधिकारी को अपनी रिपोर्ट शॉपी जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आरोपी आटा चक्की वाले के खिलाफ नोटिस जारी कर यह जांच कराई जाएगी कि उसकी चक्की पर मिला सरकारी राशन का चावल और गेहूं कहां से आया और उसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: