अवैध असलहा सहित लूटे हुये रुपये व मोबाइल बरामद
शाहजहांपुर ।। 22 व 23 नवम्बर की रात्रि को लखपति पुत्र प्रकाश नि0 गुरैठा थाना धनारी जनपद सम्भल, बदायूँ से ट्रक लेकर बरेली की ओर जा रहा था । रास्ते मे बाराकलां से पहले कुछ दूरी पर उसका टायर पंचर हो गया जिसे वह ठीक करने लगा इसी दौरान चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उक्त ट्रक चालक से 01 मोबाइल, एक जैक तथा 5500 रुपये नगद लूट कर भाग गये । सूचना के आधार पर थाना कलान मे मु0अ0सं0 435/18 धारा 394 आईसीपी में पंजीकृत किया गया ।लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारी जलालाबाद के निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक कलान के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। वही थाना कलान पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिरों को अलर्ट किया तथा उक्त घटना के सम्बन्ध गहनता से सुरागरसी व पतारसी की जाने लगी । 23 व 24 नवम्बर की रात्रि को मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकाश मे आये राजेश पुत्र राजवीर नि0 ग्राम गरेली थाना कलान, प्रदीप पुत्र बालिस्टर नि0 ग्राम बाराकलां थाना कलान, विजय पुत्र पुत्तुलाल नि0 ग्राम गरेली थाना कलान ,सुखवीर पुत्र गुलफाम नि0 ग्राम गरेली थाना कलान शाहजहाँपुर को पटना देवकली मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया । जामातलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से 1800 रुपये नगद ,एक मोबाइल, एक जैक,एक तमंचा 315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 03 अदद चाकू बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरूद्ध सम्बन्धित थाना पर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिर्पोट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment