Translate

Saturday, November 3, 2018

बनवारी लाल कंछल गुट के व्यापारियो ने की सी सी टी कैमरे की माँग

औरैया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरेया ।।अजीतमल तहसील क्षेत्र में बढ़ती लूटपाट और चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए बनवारी लाल कंछल गुट के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के रवि कान्त वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल कुमार गुप्ता युवा जिलाध्यक्ष, शुभम् पोरवाल युवा जिला उपाध्यक्ष, आशू भदौरिया, शिवेन्द्र राजपूत, ध्रुव पोरवाल, अमन सिंह, गौरव आदि ने अजीतमल उपजिलाधिकारी विजय प्रताप से नगर बाबरपुर-अजीतमल में सी सी टी वी कैमरे लगवाने की माँग के सम्बंध में ज्ञापन दिया। उपजिलाधिकारी अजीतमल ने नगर में बहुत जल्द सी सी टी वी कैमरे लगने का आश्वासन दिया। शासन की मदद और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की पहल पर नगर में सी सी टी वी कैमरे सभी प्रमुख स्थलों पर लगाए जाँएगे। वहीं दूसरी तरफ इसी की तर्ज पर व्यापारियों को भी अपनी दुकानों और बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाँएगा। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का मानना है  वारदातों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों की अहम भूमिका होती है। युवा जिला उपाध्यक्ष शुभम् पोरवाल ने कहा सी सी टी वी कैमरों की निगरानी सेे आने वाले दिनों में चोरी की घटनाओं में जरूर कमी आएगी।

No comments: