Translate

Friday, November 16, 2018

भाष्कर की श्रद्धा के साथ पूजन किया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शहर में मां गंगा के चरणों में  छठ पूजा के पावन पर्व को लोगों ने कुछ इस अंदाज में मनाया की मानो कानपुर के गंगा बैराज के गंगा तट पर रंग बिरंगे फूलों की फुलवारी सी लग गई हो छठ पूजा के पहले दिन अस्त होते सूर्य देवता को गंगा में खड़े होकर अर्ध्य अर्पित किया लोगों ने पूजन किया । बताते चले एक भवन भास्कर ऐसे देवता है जो प्रत्यक्ष और जीवन दायक है होने को तो चन्द्रमा अलावा अन्य नक्षत्र गण भी है पर श्रद्धा और विश्वा सूर्यदेव पर जनमानस को है वह कुछ और ही है।

No comments: