Translate

Thursday, November 22, 2018

सेवादारों को नही मिलता एक रूपया, पर करते है घाटो की सफाई

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। जी हाँ यह सत्य है कि बिठूर मे एक और शासन प्रशासन की ओर से स्वच्छता संदेश रैलियां निकाली जा रहे हैं जिसका दिखावा भी खूब किया जाता अब यह सब राजनैतिक स्तर से क्यो न हो जमकर प्रकाशन भी किया जाता है शासन से जनता की गढी कमाई का पैसा कार्यक्रम के माध्यम से खर्च किये जाते है। वहीं दूसरी ओर बरसों से गंगा घाटों पर गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इन सदस्यों को कहीं कोई गणना नहीं की जा रही है माना कि ये अपनी स्वेच्छा से यह पुण्य कार्य करते लेकिन बिठूर के गंगा घाटों पर स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लोक झाड़ू लेकर फोटो तो  खिंचवा लेते हैं रैलियां निकाल लेते हैं लेकिन कार्य नहीं  करते वहीं गंगा सुरक्षा दल के सदस्यों ने आज  प्रत्येक रविवार की तरह भैरव घाट सीता घाट गौरव घाट सहित अन्य घाटों पर की साफ सफाई इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा सौरभ  त्रिवेदी अनिल निषाद रामविलास निषाद, चंद्रशेखर गौड़ आदि उपस्थित रहे

No comments: