Translate

Friday, November 16, 2018

बिठूर को बनाएगे आदर्श गाँव

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। केन्द्र सरकार की योजना के तहत बिठूर को भी आदर्श गाँव बनाया जाएगा यह खुलासा केन्द्र सरकार के  पेय जल एवं स्वच्छता मंत्रालय के युगल जोशी ने केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के होने वाले कार्यक्रम के तहत प्रवास के बारे मे बताया। उन्होने बताया कि मंत्रालय की देश भर मे चलाई जा रही ब्रहद ब्योहार परिवर्तन योजना के तहत खुले शौचालय मुक्त कराने मे पूरी सफलता मिली है। इस दिशा मे मंत्रालय को 96प्रतिशत सफलता मिल गयी है योजना थी कि गंगा किनारे बसे गाँव मे शौचालयों का निर्माण हो। किसके चलते बावन जिलो के 4470 गांवों मे सुविधाओं के तहत सालिड लिक्विड बेस्ट मेनेजमेन्ट जल संरक्षण आधुनिक शव दाहग्रह जैविक खेती जैसी सुविधाओं से लैस हो जिसके तहत अभी पच्चीस गाँव के लिए माडल पायलट तैय्यार किये गए है उनमे बिठूर को भी रक्खा गया है उसी योजना के तहत रमेल  को आदर्श गाँव की सूची मे सामिल किया गया है।विद्युत चालित  शव दाह ग्रह यहाँ भी बनाया जायगा जिसका शिलान्यास मंत्रीउमा भारती सत्रह तारीख को करने आ रही है डायरेक्टर जोशी ने कई प्रस्तावित स्थानो का भी अवलोकन किया।

No comments: