Translate

Thursday, November 22, 2018

चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम "आओ बच्चों के मित्र बनें" के अंतर्गत मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया

फिरोजाबाद।। चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम "आओ बच्चों के मित्र बनें" के अंतर्गत मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें बाल तस्करी, बालश्रम, बाल यौन शोषण के खिलाफ यात्रियों, बेण्डरों, कुलियों, R.P.F. एवं G.R.P. कर्मियों को जागरूक किया गया। स्टेशन अधीक्षक फिरोजाबाद आर के त्रिपाठी ने कहा कि चाइल्ड लाइन द्वारा समय समय पर जागरूकता के कार्यक्रम किये जाते हैं जिससे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को बच्चों को सुरक्षित कैसे रखा जाये इसकी जानकारी प्राप्त होती है यह एक सराहनीय कार्य है।थानाध्यक्ष बी.एन. दुबेदी एवं प्रभारी निरीक्षक जी.आर.पी.  मनोज कुमार ने कहा कि हमारे स्टेशन पर प्राप्त होने वाले सभी लावारिस और  गुमशुदा बच्चों को चाइल्डलाइन के माध्यम से संरक्षण दिलाया जाता है और एक बड़ी संख्या में चाइल्डलाइन द्वारा बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया है जिसमें 2 अप्रेल 2018 में 1098 के माध्यम से मानव तस्करी कर 9 बच्चों को ले जा रहे 4 तस्करों को जीआरपी ने रेस्क्यू की कार्यवाही करते हुए मुक्त कराया था जो जो इस संस्था का बेहतर प्रयास है। बाल कल्याण समिति/ न्यायपीठ फिरोजाबाद के सदस्य जफ़र आलम ने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से हम बच्चों के संरक्षण और उनके अधिकारों को सुरक्षित कराने के उद्देश्य से समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम किये जाते हैं ताकि लोग संकट में फंसे  बच्चों की मदद कर सकें। संस्था को प्रति वर्ष सैकड़ों बच्चे लावारिस अवस्था में प्राप्त होते हैं। संस्था की जिम्मेदारी है कि बच्चों को संरक्षण दिलाया जाये। इस हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर कर बच्चों के मित्र बनने का वादा किया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से फिरदौस अंजुम, जीत चांदना, जीशान, सीमा, नाज, अफसाना, नाजिया, रुकईय्या अजमत, फैजान, तरन्नुम, यासमीन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: