Translate

Thursday, November 15, 2018

राष्ट्रीय जनता पार्टी एस के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष व मंडल प्रभारी लखनऊ के नेतृत्व में घरेलू गैस के व्यवसायिक प्रयोग को रोकने के सम्बंध में उपजिलाधिकारी से वार्ता की

लखीमपुर खीरी।। राष्ट्रीय जनता पार्टी एस के कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियो ने पार्टी के जिला अध्यक्ष / मण्डल प्रभारी लखनऊ दिनेश सिहॅ सोमवंशी की अगुवाई मे उपजिलाधिकारी से भेट कर घरेलू गैस के व्यवसायिक प्रयोग को रोकने को लेकर बात की ।पार्टी कार्यकर्ताओ की शिकायत है कि तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर गाॅव तक घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है ।वैवाहिक सीजन में घरेलू गैस की माॅग बढ जाती है ।जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नही रूक पा रहा है ।वाहनो के साथ साथ होटलो मे भी घरेलू गैस धडल्ले से प्रयोग की जा रही है ।गाडियो मे भी घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है ।घरेलू गैस का प्रयोग होटलो , वाहनो आदि मे खुलेआम किया जा रहा है ।बडी मात्रा मे घरेलू गैस ऐसे ठिकानो पर खर्च हो जाती है , लेकिन इस स्थिति के बाद भी घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है ।नगर सहित क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर वाहनो मे घरेलू गैस के सिलेण्डर भरने का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है ।चाट के ठेलो व खोमचे लगाने वाले भी घरेलू गैस का धडल्ले से प्रयोग कर रहे है ।उपजिलाधिकारी ने जल्द ही इस समस्या का समाधान करने की बात कही ।इस दौरान शिवेन्द्र सिहॅ, गोपाल , राधेश्याम , रामप्रताप, दीपांशू सिहॅ , अवधेश कुमार सिहॅ, अनिल कुमार , दीपक , गुड्डू सिहॅ, अश्लोक कुमार सिहॅ,ध्रुव कुमार, मोहन, राधा, मीना देवी सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: