फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में सचिन्द्र पटेल पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस महानिदेशक के आदेश के क्रम मे अपराध गोष्ठी के दौरान विगत माह मे अपने-अपने थाना क्षेत्र मे जनता की समस्याओं का निराकरण करने, तथा लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण, अवैध शराब, अवैध शस्त्र की बरामदगी, हत्या, लूट, अपहरण के जैसे मामलों के अनवर्क आउट अभियोंगो को तत्परता से वर्कआउट कर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा वांछित व इनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी एवं उच्चाधिकारयों से प्राप्त आदेश निर्देशों का पालन करने वाले जनपद के शहर व देहात क्षेत्र से 1-है0का0 326 राजकुमार थाना दक्षिण, 2-आरक्षी 1272 रवि कुमार हमराह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, 3-आरक्षी 51 आदिल खाँ हमराह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को जनपद का कॉप ऑफं द मंथ चुना गया है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया गया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment