Translate

Saturday, November 24, 2018

बन्द स्कूल ,मस्त अध्यापक,अधिकारियो का नही कोई ध्यान शिक्षा विभाग में ऐसे होता है काम

आगरा।। जगनेर सरकार बच्चो की शिक्षा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव प्रयाश कर रही है लेकिन शिक्षक और विभागीय अधिकारी सरकार के सपनो पर पानी फेरने में कोई कसर नही छोड़ रहे ।इसका उदाहरण शनिवार को जगनेर ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक  विद्यालय नगला नंगू में देखने को मिला स्कूल में 3 अध्यापिकाओं की तैनाती है। लेकिन सुबह11 बजे तक विद्यालय का गेट नही खुला ,जबकि बच्चे पहुच गए थे। काफी देर तक शिक्षको का इंतजार किआ इसके बाद बच्चे अपने अपने घरों को लौट गए यह हाल तब है।जब विद्यालय आगरा जगनेर मैन रोड पर है। जब मीडियाकर्मियों ने विद्यालय की रिपोटिंग की तब शिक्षा विभाग में खलबली मच गई सूत्रों की माने तो विद्यालय का डेली का यह ही  हाल है।वही विद्यालय में मीडिया की जानकारी होने के बाद ब्लाक स्तरीय शिक्षा अधिकारी अपनी अपनी गर्दन बचाने में जुट गए ।उन्होंने विद्यालय में तैनात अध्यापको से स्पस्टीकरण मांगा है। लेकिन कोई खुलकर बोलने को तैयार नही है।B.R.C कार्यालय से सिर्फ पांच किलो मीटर की दूरी पर स्कूल का यह हाल है । तो अंदाजा लगा सकते है कि दूर दराज स्थित विधालयो में शिक्षा का हाल कैसा होगा
वही खंड शिक्षा अधिकारी अनिल निम से जानकारी करने पर उन्होंने कहा अध्यापको को नोटिस भेज कर कार्यवाही की जाएगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: