आगरा। एक तरफ तो जहाँ प्रदेश सरकार शहर को ओडीएफ घोषित कर चुकी है तो वहीं दूसरी ओर सदर बाजार शहजादी मंडी स्थित बीडी जैन इंटर कॉलेज में शौचालय की उचित व्यवस्था न होने के कारण छात्राओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि सदर बाजार से बालूगंज तक एक भी सौचालय नहीं है जिससे वहां आने वाले राहगीरों को भी इधर उधर भटकना पड़ता है। इसी संबंध में आज हिन्दू समाज पार्टी के पदाधिकारीयों ने आगरा महापौर नवीन जैन से उनके आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन दिया एवं समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विद्यायल में अध्यापक व अध्यापिकाओं के लिए तो शौचालय है लेकिन छात्राओं के लिए शौचालय की कोई उचित व्यवस्था नहीं है जिसके कारण वह खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि माहौर ने जल्द ही समस्या निस्तारण का आस्वाशन दिया है। ज्ञापन देने वालों में हिन्दू समाज पार्टी के जिला महामंत्री संजय पुरोहित, जिला महासचिव पवन गोयल, जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा आकाश सोवरिया आदि उपस्थित रहे।
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment