Translate

Sunday, November 25, 2018

मंच से भाषण करना, झाडू से सफाई करना अलग बात

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।  बिठूर मे सरकार लाख प्रयास कर रही हो नेता चाहे रैलियों के माध्यम से चाहे मंचों के माध्यम से या फिर हाथों में झाड़ू पकड़  फोटो खिंचवाने से स्वच्छता का संदेश देते तो सब नजर आ रहे हैं लेकिन स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाले या कार्य करने वाला कोई नहीं। यह तो सिर्फ मां गंगा के जांबाज बेटे गंगा जल जीव सुरक्षा दल के सदस्यों द्वारा बिठूर के  घाटों पर प्रत्येक रविवार को चलाया जा रहा  महा अभियान में बिठूर के गंगा घाटों पर बराबर सफाई अभियान चलाया जा रहा है देखने को तो यही है सिर्फ हाथ में झाड़ू पकड़ कर फोटो खिंचवाने के बाद सब कुछ भूल जाते हैं लेकिन यह सदस्य वर्षों से बिठूर के गंगा घाटों पर  स्वच्छता अभियान चला रहे हैं गंगा में जलीय जीवो की सुरक्षा करते हैं लेकिन सरकार से लेकर किसी भी अधिकारी का आज तक उन्हें कोई सहयोग और मदद नहीं मिली और ना ही किसी ने सोचा नेता सिर्फ मंच पर आकर जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान की भाषण बाजी करते तो नजर आएगे आज भी हर रविवार की तरह बिठूर के मुख्य घाट ब्रह्माव्रत, सीता घाट, भैरव घाट, कौरव घाट, सहित गंगा में पडा टनो कूड़ा कचरा मूर्ति पॉलीथीन आदि बाहर निकाली गई इस मौके पर बाबा रामेश्वर, बच्चा तिवारी, कल्लू मिश्रा, राजू बाबा, चंद्रशेखर गौड़, चीनू दीक्षित, छुन्ना बाजपेई, सौरभ अनिल निषाद, रामविलास, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments: