Translate

Thursday, November 22, 2018

अज्ञात हमलावरों ने किसान को मारी गोली हुई मौत

लखीमपुर खीरी ।। मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के बेला पहाड़ा गांव में मंगलवार की देर रात एक बुजुर्ग किसान की गोली मार के हत्या कर दी गई।किसान अपना खेत बचाने के लिए झोपड़ी डालकर सो रहा था।गांव निवासी किसान लखविंदर सिंह (58) वर्षीय मंगलवार की रात हमेशा की तरह अपना खेत बचाने के लिए गए थे।खेत पर उनकी झोपड़ी पड़ी है, जिसमें वह सो रहे थे।सुबह जब घरवाले उन को जगाने खेत पर पहुंचे तो लखविंदर सिंह की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली। अज्ञात लोगों ने लखविंदर सिंह के गर्दन पर गोली मार के हत्या कर दी थी। परिजन लखविंदर को लेकर मोहम्मदी के अस्पताल पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि लखविंदर की हत्या किन कारणों के चलते की गई। माना जा रहा है कि देर रात बदमाशों का कोई गिरोह लखविंदर के झाले की तरफ आया और चोरी और लूट का विरोध करने पर उन्होंने लखविंदर को गोली मार दी।

लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: