Translate

Thursday, November 15, 2018

अनौपचारिक पाठशाला का हुआ शुभारम्भ

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। रेलवे चाइल्ड लाइन डेस्क ने शुरू की अनौपचारिक पाठशाला का शुभारम्भ। अब इस उपक्रम के माध्यम से अपने परिवार किन्ही कारण वश बिछड़े बच्चो के पुनर्वास के अलावा उन्हे शिक्षित कर देश और समाज के हित साध्य के लिए प्रेरित करने का काम करेगी संस्था यह जानकारी संस्था के धर्मेन्द्र ओझा ने आक्रास टाइम्स को दी उन्होने बताया कि अब यह पाठशाला कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन के निकट ही स्थापित की गयी है। ताकि स्टेशन के आसपास की बस्तियों से भटके बच्चो को भी गलत लोगो और हाथो से बचा अच्छी शिक्षा दिलाई जा सके। स्टेशन निदेशक डा0 जीतेन्द्र ने अपने हाथो से  बच्चो को कापी पेन्सिल उनके लिए उपयोगी सामान के साथ चॉकलेट बास्केट मिठाई आदि का वितरण किया। उन्होने अपने अन्दाज़ मे अच्छे नागरिक बनने की नसीहत दी। संस्था के निदेशक कमल कान्त तिवारी ने रेलवे अधिकारियो द्वारा सहयोग किये जाने की सराहना की उन्होने कहा उन्ही के प्रयास से प्रयोजन अमली जामा पहना सका है। स्टेशन अधीक्षक एन पी त्रिवेदी ,एम के झा,काउसलर  मंजूलता दुबे,सुषमा,संगीता,रीता, प्रदीप आदि मौजूद थे।

No comments: