Translate

Sunday, November 25, 2018

राहगीरों की मदद से नाले में गिरी घोड़ी को निकाला गया,उसकी जान बचाई

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड नाले की पटरी से सटे टापा कला सत्यझील की पुलिया के पास  बृजमोहन जो के घोड़ा गाड़ी का मालिक है वह मंडी समिति से गेहूं की बोरी लादकर नाले की पटरी के सहारे से चल रहा था तो अचानक सामने से चढ़ाई पर एक साइकिल वाले को आता देख उसने घोड़ी को रोकना चाहा घोड़ी रुकने की वजह अनियंत्रित होकर बेक होते हुए नाले में जा गिरी जिसके उपरांत आनन-फानन में घोड़ी को नाले में गिरा हुआ देख वहां मौजूद चलते-फिरते लोगों ने घोड़ी को निकालने की कोशिश की तो वहीं से क्षेत्रीय पार्षद जी वहां से गुजर रहे थे तो उनसे घोड़ी वाले ने व स्थानीय लोगों ने मदद की गुहार लगाई यह सब देखकर पार्षद जी ने नगर निगम को मदद के लिए जेसीबी के लिए कहा तो वहां उन्होंने पता करने पर बताया कि वह लोग यह कह रहे हैं के गाय बैल होता तो तुरंत आ जाते यह घोड़ी है स्वयं अपनी बात करें स्वयं अपने आप मदद करें यह पर्सनल मामला है यह कहना था वार्ड नंबर 20 के पार्षद सुबोध दिवाकर जी का फिर क्या था देखते देखते लोगों में थोड़ा गुस्सा और घोड़ी को निकालने का उत्साह व दर्द लेकर उन्होंने कोशिश की तो स्थानीय लोगों की मदद से राहगीरों को लेकर घोड़ी को निकालने का पूरा प्रयास किया गया घोड़ी को निकाला गया उसकी जान बचाई।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: