Translate

Thursday, November 15, 2018

आयकर विभाग ने दिया 80 जी प्रमाण पत्र : कमल कान्त तिवारी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। समाज हित मे किए गए कार्यो के एवज मे आयकर विभाग ने शुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी को दिया अस्सी जी का प्रमाण पत्र दिया। बताते चले प्रमाण पत्र मिलने से दान दाताओं द्वारा दिए गए दान पर अब किसी भी टेक्स दिये जाने जैसा झमेले नही रहेगा अगर यह कहा जाए कि किसी भी प्रकार आयकर रिटर्न फाइल करने जैसे समस्या से छुटकारा मिल गया। संस्था जिस प्रकार दीन अनाथों निराश्रितो के लिए काम कर रही है उसको देखते हुए फिलहाल संस्था के हित मे उठाया गया कदम कहा जाएगा।संस्था के चेयरमैन कमलकान्त तिवारी ने बताया कि संस्था बीते अड़तीस वर्षो से बाल एवं महिला विकाश के कार्यो को बडी तन्मयता से करती आई है इधर बीते ग्यारह वर्षो से चाइल्ड लाइन के तहत अपने घर से किन्ही कारणों से बिछड़े या रूठो को पुन्हः उनके परिजनों से काम बिना किसी सरकारी मदद के करती चली आई है और यह सब किशोर न्याय अधिनियम के अन्तर्गत किया जारहा है। उन्होने कहा अब इतने बडे काम के लिए जन सामान्य की सहभागिता आयकर के नियमो से आबद्ध रहा है। अबतक ग्यारह हजार बच्चो के हित मे संस्था काम कर चुकी है।

No comments: