Translate

Friday, November 16, 2018

आई टी आई मे आयोजित दीक्षांत समारोह बङे धूमधाम से सम्पन्न हुआ

औरेया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरेया। अटसू के आई टी आई मे आयोजित दीक्षांत समारोह बङे धूमधाम से सम्पन्न हुआ। दीक्षान्त समारोह मे मेधावी छात्र छात्राओ को दिये गये प्रमाण पत्र।औरैया-व्यावसायिक शिक्षा एवँ कोशल विकाश दीक्षान्त समारोहआई टी आई अटसू मे बङे धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि मे दिबियापुर विधायक लाखन सिह ने कोशल विकाश के छात्र छात्राओ को पढाई मे रूचि रखने की बात कही।समारोह के दौरान  बच्चो के द्वारा नृत्य गायन प्रस्तुत किया गया।मन्च पर् मोजूद प्राचार्य के. के. दोहरे  सासद प्रतिनिधि गोपालमोहन शर्मा  सी ङी ओ सत्येन्द्र नाथ चोधरी नगर पालिका अध्यक्ष रामेशवर दयाल मुख्य रूप से मौजूद रहे।

No comments: