मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। पुलिस द्वारा नवंबर माह में यातायात माह मनाया जाता है उसी के परिपेक्ष में आज कोतवाली मोहम्मदी के माध्यम से यातायात माह के अंतर्गत जागरूकता सड़क सुरक्षा के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कोतवाली में सभी विद्यालयों को बच्चों को सड़क सुरक्षा के साथ अपने पिता और भाइयों को हेलमेट लगाने की शपथ दिलाई इस रैली में जे पी इंटर कॉलेज ,पीडी इंटर कॉलेज, कृष्णा इंटर कॉलेज ,दून पब्लिक.,यूडी चिल्ड्रन अकादमी के बच्चों ने इस रैली में भाग लिया इस रैली का नेतृत्व नवागुतक पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा उपाध्याय और प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने संयुक्त रूप से किया यह रैली रामलीला मैदान से होती हुई रामलीला चौराहा ,बरबर चौराहा , बाजार गंज ,होते हुए पुतननी चौराहा ,से पी डी इंटर कॉलेज से हनुमान मंदिर होते हुए कोतवाली में समाप्त हुई बच्चे रैली में यह नारा लगा रहे थे गलत साइड में जाओगे व्यर्थ में जान गवाओगे ,ए भाई जरा देख के चलो दुर्घटना से देर भली कोतवाली मे बच्चों को जलपान भी कराया गया इस रैली के बारे में पुलिस उपाधीक्षक निष्ठा उपाध्याय ने बताया नवंबर में यातायात माह मे यातायात जागरुकता माह मनाया जाता है और उसके माध्यम से जनता को जागरूक किया जाता है तथा यातायात के नियमों के बारे में भी अवगत कराया जाता है ताकि जीवन सुरक्षित रहे और आवागमन में कोई दिक्कत ना आए वहीं प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया इस रैली का उद्देश्य निर्धारित सीमा से अधिक अपने वाहन न चलाएं मोड़ पर हारन बजाऐ बजाएं सड़क पर चलते समय यातायात संकेतों का पालन जरूर करें ,नशीली चीजों का प्रयोग कर वाहन को न चलाएं सड़क पर चलते समय हमेशा सचेत रहें तथा वाहनों को अपने ही साइड में चलाएं तथा जहां विद्यालय हो और बच्चों का आवागमन जारी हो वहां पर वाहनों को धीमी गति.मे चलाए आपका जीवन बहुमूल्य है इस रैली में इंस्पेक्टर आर एस यादव कस्बा इंचार्ज जेपी यादव एसआई अरूण कुमार ,जे पी इंटर कॉलेज के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह कृष्णा इंटर कॉलेज के राजीव कुमार पी वी इंटर कॉलेज विनोद श्रीवास्तव विमल अवस्थी आरक्षित दिलीप यादव पवन सिंह श्याम सिंह जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment