Translate

Thursday, November 15, 2018

मोहम्मदी विधानसभा में लगभग एक दर्जन धान क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। शासन के दिशा निर्देश के अनुसार मोहम्मदी विधानसभा में लगभग एक दर्जन धान क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली परंतु दुर्भाग्यवश चाहे मंडी समिति या जहां जहां धान क्रय केंद्र खोलने की स्वीकृति मिली हो किसी भी सेंटर पर एक कुंतल धान भी किसानों का नहीं खरीदा गया है किसान जब क्रय केंद्र पर धान लेकर जाते हैं तो वहां या तो क्रय केंद्र प्रभारी नहीं मिलते हैं या क्रय केंद्र बंद मिलता है इस संबंध में राजनीतिक दल द्वारा किसानों का धान न खरीदने का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया गया था परंतु ऊंची पहुंच रखने वाले यह क्रय केंद्र धान को गीला बता कर सीधे-सीधे धान नहीं खरीदा जा सकता यह फरमान किसानों को सुना दिया जाता है और किसान बेचारा ओने पौने दामों पर आढतो  पर बेचने के लिए मजबूर सा हो जाता है जितने भी केंद्र लगे हैं सभी राजनीतिक संरक्षण प्राप्त की श्रेणी में आते हैं जिन पर कोई कार्रवाई करने की सोचता भी नहीं है जब इसकी शिकायत  मोहम्मदी के विधायक लोकेन्द्र प्रताप सिंह के संज्ञान में आई तो उन्होंने मंडी समिति जाकर इस सच की जानकारी करनी चाहिए और जो देखा तो उनकी भी आंखें खुली की खुली रह गई । निरीक्षण में धान की खरीद जीरो न कोई रजिस्टर न कोई सेंटर इंचार्ज और न ही smi विधायक बहुत नाराज। सभी के खिलाफ रिपोर्ट भेजेंगे मुख्यमंत्री को। धान की नमी चेक करने बाली मसीन (मॉश्चर) सील पैक पाई गई बड़ा सवाल क्या अभी तक कोई किसान धान चेक कराने भी नहीं आया? सब गोलमाल है साहब  देखना है के विधायक के निरीक्षण के बाद कोई सुधार होता है य किसान अपना धान मंडी समिति में आढ़तियों को बेचने के लिए मजबूर होता है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: