फिरोजाबाद।। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को चाइल्ड लाइन की टीम ने शहर की मलिन बस्ती में काइट फ्लाइंग कार्यक्रम का आयोजन किया और बच्चों के साथ पतंग उड़ाई। पतंग उड़ाने के पश्चात चाइल्ड लाइन की टीम सदस्य फिरदौस अंजुम, दिलीप शर्मा और जीत चांदना ने मैदान में उपस्थित लोगों को बच्चों के अधिकार के बारे में बताया की बच्चों को संरक्षण देना उनकी अच्छी परवरिश करना, उन्हें अच्छी शिक्षा देना उनका जन्मान्त अधिकार है बच्चों से बालश्रम कराना कानूनन अपराध है। बालश्रम करने से बच्चों में मानसिक विकास रूक जाता है और बालश्रम करने वाले बच्चे अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो जाते हैं जो समाज के लिए घातक सिद्ध होते हैं इसलिए बच्चों से बालश्रम न कराकर उसकी अच्छी तरह देखभाल करें और बच्चों को अच्छी शिक्षा जरूर दिलायें क्योंकि आज सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं संचालित हैं जिसके माध्यम से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है जिसमें बच्चों की निःशुल्क शिक्षा, ड्रेस, मिड डे मील तथा छात्रवृत्ति दी जा रही है। बच्चे देश का भविष्य हैं और शिक्षित बच्चा राष्ट्र की पहचान है। काइट फ्लाइंग कार्यक्रम में मु. परवेज, उमर आलम, राविया तबस्सुम ने भी सहयोग किया। चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर मुख्तार आलम ने बताया कि16 नवम्बर दिन शुक्रवार को चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के अंतर्गत आओ बच्चों के मित्र बनें कार्यक्रम के तहत ड्राइंग कम्पटीशन का आयोजन श्रम विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम विशेष प्रशिक्षण केन्द्र नगला मिर्जा छोटा में आयोजित किया गया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment