आगरा।। प्रदूषण से बचाने के लिए पुलिस को मास्क दिए।पुलिसकर्मियों को वायु प्रदूषण से बचाने के मकसद से चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार ने दिवाली गिफ्ट के तौर पर मास्क प्रदान किए हैं, ताकि पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियंत्रण करते वक्त प्रदूषण से बच सकें। पुलिसकर्मियों को 50 मास्क दिए,ताकि पुलिसकर्मी प्रदूषण की मार से बच सकें पुलिस कर्मियों को कम से कम 12 घंटे ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सड़क पर गुजारने होते हैं जिससे वाहनों का धुआं श्वास के जरिए उनके अंदर जाता रहता है। जिस कारण उन पर लंबे समय बाद श्वास संबंधी बीमारियों की चपेट में आने का खतरा मंडराने लगता है। इस अवसर पर मौजूद थाना एत्माउददोल्ला चौकी प्रभारी ने कहा कि शहर में प्रदूषण के कारण पुलिसकर्मियों को श्वास लेने में तकलीफ होती है। दिवाली के मौके पर प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है। उम्मीद की जा सकती है कि मास्क लगाने से प्रदूषण का असर कम होगा। इस अवसर पर थाना एत्माउदोल्ला के डिवीजन चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार सब इस्पेक्टर दीपक चौहान शरद कुमार आदि मौजूद थे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment