Translate

Thursday, November 22, 2018

दुधवा नेशनल पार्क की हुई ओपनिंग

लखीमपुर खीरी।।दुधवा नेशनल पार्क के नये पर्यटन सत्र की शुरुआत आज से शुरू हो गई है, प्रदेश वन निगम के प्रबंध निदेशक ए के द्विवेदी ने फीता काट कर दुधवा नेशनल पार्क के जंगल का मुख्य द्वार खोला, पहले दिन दुधवा सेलानियों का मुख्य आकर्षण दुधवा की लोकप्रिय दुर्गा नाम की छोटी सी हथनी रही, दुर्गा को देख सभी सेलानी आकर्षित हो गए, अब सैलानी दुधवा के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ यहां के दुर्लभ वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे, बता दें कि दुधवा नेशनल पार्क के द्वार हर साल 15 नवंबर को सैलानियों के लिए खोले जाते हैं, पार्क प्रशासन ने सैलानियों को लुभाने के लिए 884 वर्ग किलोमीटर में फैले पार्क की हट और काटेज को एक ही रंग का कर दिया है, जिससे पार्क की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं, पार्क पर्यटन अधिकारी का कहना है की दुधवा नेशनल पार्क की विशेषता है यहां के जंगलों में टाइगर, हाथी, बारहसिंघा, हिरण, राइनो और 400 तरह के पक्षी एक साथ विचरण करते हैं, जो कि बहुत कम सफारी पार्को में देखने को मिलते हैं, उन्होंने बताया कि इस बार सैलानियों के लिए कुछ अलग व्यवस्थाएं भी की गई हैं, परिसर में सैलानियों के बैठने के लिए इस बार कुछ नए टेबिल सेट बनाए गए हैं, जो आकर्षण का केन्द्र हैं,  इसके अलावा दुधवा पार्क पहुंचने से पहले सैलानियों के स्वागत के लिए रास्ते में दो भव्य गेट बनाए गए हैं।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: