दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। मोहम्मदी नवांतुक क्षेत्राधिकारी निष्ठा उपाध्याय के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान सरैयां विलियम से कंधरापुर मार्ग पर स्थित जंगल में 3 व्यक्तियों को चोरी की 14 मोटरसाइकिलों व एक जाइलो कार सहित गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम छैल बिहारी उर्फ छैलू पुत्र बलबीर सिंह यादव व शब्बाक उर्फ जब्बार निवासी गण कोट, कुंभी तथा अनिल कुमार पुत्र सालिकराम गौतम निवासी भूड़ा माफी,तिलकपुर थाना मोहम्मदी बताया दो अभियुक्त योगेंद्र पुत्र रमेश चंद्र शुक्ला निवासी भुसौड़िया,थाना गोला व सुनील पुत्र स्वoराजाराम यादव निवासी गिरधरपुर थाना महोली(सीतापुर) जंगल व अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। बताते चलें कि छैल बिहारी पर एसपी खीरी द्वारा ₹25000 का इनाम घोषित है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मोहम्मदी निरीक्षक राम सिंह यादव,उoनिoजे पी यादव, उoनिoके के यादव,कांo श्याम सिंह,कांoपवन सिंह,कांo दीपक सिंह,कांoअजय प्रताप सिंह, कांoदिलीप कुमार,कांo ओम प्रकाश गौतम,कांoशिव कुमार आदि शामिल रहे।उक्त कार्य को मोहम्मदी पुलिस की बहुत बड़ी सफलता माना जा रहा है।
Translate
Sunday, November 25, 2018
मोहम्मदी पुलिस ने पकड़ा 14 चोरी की बाइक सहित बड़ा गैंग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment