Translate

Friday, November 23, 2018

उत्तरांचल सरकार द्वारा पत्रकार का उत्पीड़न , प्रेस क्लब ने किया कडा विरोध

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। षडयंत्र के तहत नाजायज व फर्जी तरीके से पत्रकार उमेश शर्मा का उत्तरांचल सरकार द्वारा किया जा रहा उत्पीडन को कानपुर प्रेस क्लब ने काफी गम्भीरता से लिया है। उत्तरांचल सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा के साथ किये जा रहे उत्पीड़न में आज कानपुर प्रेस क्लब ने सख्त रुख अख्तियार करते हुये कड़ा विरोध जताया। नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में प्रेस क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित एकत्र हुये हजारों की संख्या में पत्रकारों ने जिलाधिकारी के माध्यम से पीड़ित पत्रकार को न्याय दिलाने हेतु राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा| कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के नेतृत्व में एकत्र हुये हजारों पत्रकारों में उत्तरांचल पुलिस और सरकार द्वारा एक वरिष्ठ पत्रकार के उत्पीड़न को लेकर रोष दिखा। हमेशा से ही कलमकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहे कानपुर प्रेस क्लब ने इस मामले में हो रही ज्यादती पर उत्तरांचल सरकार और स्थानीय पुलिस की मनमानी देखते हुये अपनी नाराजगी जाहिर की है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने जिलाधिकारी को दिये अपने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि उत्तरांचल सरकार और पुलिस एक सम्मानित चैनल के वरिष्ठ पत्रकार पर बदले की भावना से पत्रकार साथी के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। जिससे समूचे पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि कानपुर प्रेस क्लब मांग करता है कि पत्रकार उमेश शर्मा पर लगे सभी मामले जल्दी ही वापस लिये जायें साथ ही षणयंत्र करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये। हाईकोर्ट उत्तरांचल द्वारा जमानत दिये जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस ने पत्रकार साथी का अघोषित अपहरण लिया है। जो बिल्कुल ही नाजायज है। उन्होंने महामहिम को अवगत कराया कि ऐसे गम्भीर हालातों में आपसे अनुरोध है कि मामले में तुरंत हस्तक्षेप करके पीड़ित पत्रकार साथी को न्याय दिलायें और उसके जान माल को सुरक्षा प्रदान करायें। कानपुर प्रेस क्लब पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि के तौर पर शिक्षक पार्क पहुँचे एसीएम पंचम को सौंपा।इस पूरे प्रकरण में नाराजगी दिखाते हुये प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने कहा कि हमारी माँगों को गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुये नहीं माना गया तो कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्य और हजारों की संख्या में पत्रकार साथी व्यापक स्तर पर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और जन आंदोलन करने के लिये मजबूर होंगे। एक बार फिर पत्रकार हितों के लिये सदैव तत्पर कानपुर प्रेस क्लब ने पत्रकार साथी की पीड़ा पर अपना समर्थन देते हुये अपना जोरदार समर्थन देने का ऐलान किया।इस दौरान अध्यक्ष अवनीश दीक्षित, महामंत्री कुशाग्र पांडेय, उपाध्यक्ष नीरज अवस्थी, सुनील साहू, मंत्री मनोज यादव, अभिलाष बाजपेयी, अनुज मिश्रा, विकास अवस्थी, अंटू मिश्रा, रवि गुप्ता, सर्वोत्तम तिवारी, चंदन जायसवाल, अमन तिवारी, इब्ने हसन जैदी, रोहित राधाकृष्णा, नीरज लोहिया, आइरा जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, रजत कुमार, उपेंद्र अवस्थी, दुर्गेश मिश्रा, प्रभात अवस्थी, गौरव त्रिवेदी, पुनीत पांडेय, रमन गुप्ता  फुरकान खान ।सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

No comments: