Translate

Friday, November 2, 2018

समाजसेवी सलमान गौमाता की सुरक्षा हेतु धरने पर बैठे

शाहजहाँपुर।।  समाज सेवी सलमान खान भूखी, बीमार और आवारा गायों के हित की माँग को लेकर कलेक्ट्रेट में धरने बैठे। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र द्वारा मांग की है कि सड़क पर वेनामित घूम रही गायों को सरकार कर्मचारियों द्वारा पकडवाकर गौशाला भिजवाया जाए। जो लोग गाय का दूध दुहकर उन्हें रोड पर छोड़ देते हैं उन्हें चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। आवारा व संबंधित दूध डेयरी वालों की सड़क पर चल रही गायों के कारण जाम आदि लगती है।  जिस कारण संबंधित राहगीर, साइकिल व मोटरसाइकिल वालों को काफी परेशानी व चुटहिल होकर राह पूरी करनी पड़ती है। मर रही गायों, भैंसों व सांड की सुरक्षा हेतु उचित कदम आप द्वारा उठाए जाने की आवश्यकता है। गौ माता के पालने वाले परिवार को प्रति गौ माता पर राज्य सरकार द्वारा रोज 100 रुपये दिए जाने का आदेश पारित होना चाहिए।सरकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं। इसलिए जनहित में यह मांग पत्र आपको प्रेषित है। सलमान खान ने मांग करते हुए कहा कि उपरोक्त समस्या को तुरंत दुरुस्त कराए जाने हेतु जिला शाहजहांपुर के संबंधित अधिकारियों को आदेश प्रदान करने की कृपा करें। ताकि सरकार की छवि धूमिल ना हो और होने वाली घटना जानवरों के कारण रोकी जा सके। सलमान ने बताया कि इससे पहले भी वो कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। अगर उक्त समस्याओं के ऊपर त्वरित कार्यवाही नही होती है तो वह लखनऊ में जाकर भी धरना देंगे और यदि फिर भी सुनवाई नहीं होती है तो दिल्ली में जाकर धरना देगे।

No comments: