Translate

Friday, November 2, 2018

शिक्षार्थी का उज्वल भविष्य हमारी प्राथमिकता : अनुपम सचान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आज की सबसे बडी समस्या है नौकरी न मिलने की पर हमारे इस विद्यालय से निकले छात्र छात्राओं को नौकरी मिली है। इसे आप विद्यालय की उपलब्धी मान सकते है।यह स्पष्टोक्ती प्रेसवार्ता मे कानपुर के रमईपुर के दयानन्द दीनानाथ कालेज के निदेशक अनुपम कुमार सचिन ने विद्यालय मे कल से होने वाले चार दिवसी खेलकूद प्रतियोगिता "आगाज"की उपलब्धी के बारे मे बता रहे थे।उन्होने बडे गर्व के साथ कहा कि बीते चार सालो से संस्थान मे पढने वाले बच्चो के स्वास्थ्य की बे तहरी को ध्यान मे रखते खेल कूद के अलावा अन्य इवेन्टस भी आयोजित किये गये है। जिनकी शुरूआत कल क्षेत्रीय विधायक अभि जीत सिंह सागा के द्वारा फीता काटने से होगा। बल्कि सागा की क्रिकेट के प्रतिअभिरुचि को ध्यान मे रखते हुए पहला इवेन्टस क्रिकेट ही रक्खा है । पत्रकारों द्वारा किये गये फार्मेसी के एक सवाल के उत्तर मे अनुराग मिश्रा ने बताया कि बिना डिप्लोमा लिए आप मेडिकल स्टोर भी नही खोल सकते और जो फर्जी तर ह से चला रहे है वे धरे जाएगे। खेलो मे हाकी फुटबाल जैसे देशी खेलो को सामिल नही किया के उत्तर मे सचान ने जगह  का अभाव होना बताया। उन्होने बताया कि कल से चार तारीख तक चलने वाले इस कार्यक्रम के आखरी दिन विजेताओं को पुरष्क्रित भी किया जाएगा वार्ता मे अमित मिश्रा के अलावा अन्य लोग भी मौजूद थे।

No comments: