Translate

Thursday, November 15, 2018

फ़िरोज़ाबाद में छठ पूजा पर महिलाओ ने निर्जला ब्रत रखकर डूबते और उदय होते सूर्य को अर्ध्य देकर सुख समृद्धि व परिवारीजनों की दीर्घायु की कामना की

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना टुंडला क्षेत्र में छठ का पर्व बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,महिलाओ ने निर्जला ब्रत रखकर डूबते और उदय होते सूर्य देव को अर्ध्य देकर  अपने परिवारीजनों की दिर्घायु की कामना की,इस मौके पर महिलाओं ने फलों का भी दान किया,शाम ढलते ही ब्रत धारण किये सभी महिलाएं यज्ञशाला मंदिर पहुंची जहां कमर तक गहरे कुंड में खड़े होकर सूर्य देव की आरती की और अर्ध्य देकर उन्हें बिदा किया,आज ब्रत का समापन उगते हुए सूर्य देव को आरती व अर्ध्य देकर  किया साथ ही फलों का दान व प्रसाद वितरण भी किया,इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी रही।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: