Translate

Saturday, November 3, 2018

लूटपाट करने वाले गिरोह का भदोखर पुलिस ने किया पर्दाफाश,चार अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भदोखर थाना क्षेत्र में सवारी के साथ हुई लूटपाट की घटना के बाद खुलासा करते हुये प्रभारी सर्विलांस सेल/स्वाट टीम, व  प्रभारी निरीक्षक भदोखर को लगाया गया। वादी के पुत्र विनय तिवारी से दिनॉक 26-10-2018 की रात्रि करीब 21.30 बजे रायपुर मेहरी के पास से 40,000/- रुपया व बैग एवं मोबाइल फोन लटू कर फरार हो गये थे जिस पर मु0अ0सं0-442/2018 धारा-392 भा0द0वि0 थाना भदोखर,रायबरेली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए कमलेश कुमार दीक्षित पुत्र चन्द्र किशोर दीक्षित निवासी त्रिवेदी का पुरवा थाना जगतपुर,सतीश सोनी पुत्र राम पदारथ सोनी निवासी सत्य नगर थाना कोतवाली नगर व संदीप दीक्षित पुत्र शरतचंद्र दीक्षित निवासी रेलवे स्टेशन रोड घंटाघर गोल मार्केट के पास थाना कोतवाली नगर और हरीश चंद्र पाठक पुत्र गिरजा शंकर पाठक निवासी गंगादीन का हाता थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: