Translate

Thursday, November 22, 2018

मेला व्यवस्था का डा0 निर्मला ने लिया जायजा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l अब बिठूर मे लगने वाले कार्तिक मेले को जब केवल दो ही दिन शेष बचे हैं । जिसकी तैयारी को लेकर के नगर पंचायत बिठूर की अध्यक्षा डॉक्टर निर्मला सिंह नगर पंचायत की टीम को लेकर बिठूर के एक दर्जन कच्चे पक्के घाटों पर लगाई गई बैरी कडिग का निरीक्षण करने पहुंची l समझने वाली बात यह है कि जिस मेला को लेकर जिला प्रशासन द्वारा मेला सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एक सप्ताह पूर्व बैठक आयोजित की जाती थी जिसमे पी डब्लू डी केसाआदि तमाम विभाग क अधिकारी कैम्प लगा मेला ब्यवस्था मे योगदान किया करते थे वह बैठक अभी तक तो नहीं हुई है l जैसा कि हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा मेले में कानपुर जिले के अलावा अन्य जिलों से लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं उनकी सुरक्षा के मद्देनजर  नगर पंचायत बिठूर की एक टीम ने आज ब्रह्मावर्त घाट, भैरव घाट, सीता घाट, कौरव पांडव  घाट, लक्ष्मण घाट, पत्थर घाट, भज्जू घाट,  बारहदरी घाट का निरीक्षण किया नगर पंचायत बिठूर के  अधिशासी अधिकारी विनय शुक्ला ने बताया तो जिन घाटों पर बैरिकेडिग कराई गयी है उन्हें घाटों पर स्नान होगा इसके अलावा जिन घाटों पर बैरिकेडिंग नहीं हुई है वह घाट पूर्णतः से बन्द रहेंगे जल की गहराई प्रमुख रूप से घाटो के बन्द रखने का कारण है  प्रतिबंधित घाटो मे प्रमुख है लक्ष्मण घाट मेन है। इसके अलावा बारादरी घाट पत्थर घाट ब्रह्मा व्रत घाट सीता घाट भैरव घाट  पर स्नान किया जा सकेगा l निरीक्षण के दौरान चंद्र किशोर शुक्ला, मारुत मिश्रा, विजय शुक्ला, शिवम, अखिलेश द्विवेदी प्रमुख रूप से मौजूद थे l

No comments: