Translate

Thursday, November 15, 2018

लक्ष्मी जी शुगर मिल्स कंपनी लिमिटेड के पेराई सत्र का शुभारंभ

बिलारी,मुरादाबाद।। लक्ष्मी जी शुगर मिल्स कंपनी लिमिटेड के पेराई सत्र का आरंभ पूजा अर्चना के बाद किया गया इस दौरान राणा उद्योग समूह के सभी पदाधिकारी पूजा अर्चना में शामिल हुए चीनी मिल स्थित गुरुद्वारे में ज्ञानी सतनाम सिंह द्वारा 3 दिन से अखंड पाठ किया जा रहा था जिस की समाप्ति पर सोमवार को अरदास हुई। इसके अलावा चीनी मिल के पुरोहित पंडित दिनेश चंद्र सती द्वारा विशेष हवन पूजन कराया गया आरती के उपरांत जयकारे लगे तौल कांटे का फीता काटकर उद्घाटन हुआ परंपरा के अनुसार पहली बैलगाड़ी लेकर आए बहादुरपुर गांव के किसान विजय पाल सिंह को उपहार देकर सम्मानित किया गाड़ी में जुते बैेलो को भी तिलक लगाकर सम्मानित किया इसके अलावा पहेली ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए पहाड़पुर गांव के किसान अशोक चौधरी को भी सम्मानित किया इसके उपरांत सभी लोगों ने मंत्रोच्चार के साथ चीनी मिल की चैन में गन्ना डालकर पेराई सत्र का आरंभ किया। इस दौरान कृषक गोष्ठी में मिल के उपाध्यक्ष हेमंत कुमार ने कहा इस बार हमने मिल की पेराई क्षमता को बढ़ाया है प्रतिदिन 55000 कुंटल गन्ने की पेराई करेगी वर्तमान सीजन में 9000000 कुंतल गन्ना पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है अगली बार यह लक्ष्य सवा करोड़ होगा। गोष्ठी में भाजपा नेता सुरेश सैनी ने गन्ना मूल्य भुगतान व्यवस्था दुरुस्त करने पर जोर दिया। अन्य वक्ताओं ने चीनी मिल के सुचारू रूप से संचालित होने के लिए सभी के सहयोग को जरूरी बताया। इस अवसर पर पंजाब की पूर्व विधायक राणा राजवंश कौर ,राणा उद्योग समूह के चेयरमैन राणा रणजीत सिंह, राणा इंद्र प्रताप सिंह ,राणा वीर प्रताप सिंह ,राणा प्रीतिंदर सिंह, विधायक मोहम्मद इरफान, भाजपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर विजय शर्मा, सहकारी गन्ना विकास समिति के चेयरमैन अरविंद मोहन डायरेक्टर नरेंद्र सिंह चंद्रशेखर सिंह नरेश कुमार सिंह महमूदपुर सहकारी समिति के चेयरमैन सत्यवीर सिंह देवेश शर्मा हाजी उस्मान, सौरभ यादव, रामफल सिंह, महेंद्र सिंह, यशराज सिंह, विकास राज सिंह, अखिल कुमार, डॉ नरेंद्र सिंह, शिव सिंह, भावेश चौधरी जिला पंचायत सदस्य ,ओंकार सिंह, अनुराग सिंह, एसबीएम कुमार पंकज, जिला गन्ना अधिकारी डॉ सुभाष यादव, बिलारी क्षेत्राधिकारी वीरपाल सिंह, बिलारी एसडीम कुंवर पंकज आदि लोग मौजूद रहे ।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: