Translate

Saturday, November 3, 2018

रोहित ने दिखाई हिम्मत बदमाशो से छीना रुपयो का थैला

औरेया से गुरदीप सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
औरेया।। पुरानी कहावत है हिम्मत करो तो सब कुछ पा सकते हो । जी हाँ बदमशो से बच्चा होकर भिड़ जाना वह भी किसी गैर के लिए ऐसे बच्चे को राष्ट्रपति से पुरष्कार मिले तो थोडा है ऐसा ही कुछ दिल को छूने वाली एक घटना तब अन्तिम आई । जब बिधूना कोतवाली के पंजाब नेशनल बैंक से 50000रूपये निकाल कर जा रहे।किशन दत तिवारी वृद्ध से लाल पल्सर सवार लुटेरों ने थैला लुटा। तभी एक रोहित नाम के बच्चे ने साहस का परिचय देते हुए लुटेरों से भिड़ गया ।औरअपनी जान पर खेल कर  पैसे बापस लुटेरों से छीन कर  बुजुर्ग को दे दिया ।पुलिस के घटना स्थल पर पहुँच कर जांच सुरु कर दी ।वही बच्चे को प्रशानिक अधिकारियों द्वारा कोतवाली में क्षेत्राधिकारी भाष्कर बर्मा एवम एस डी एम प्रमेन्द्र कुमार ने बच्चे को सम्मानित किया।

No comments: