रायबरेली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर दर्जनों की संख्या में पहुची गुलाबी गैंग के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी की और न्याय की गुहार लगाई।गैंग का आरोप है कि उनके आवास पर जबरिया कब्जा कर लिया गया मामले में मुकदमा भी दर्ज है लेकिन अभी तक आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही हुई। गुलाबी गैंग की जिला कमांडर पुष्पा सिंह थाना गुरुबख्शगंज के सहजौरा गांव की रहने वाली है।उनकी जमीन पर उमेश सिंह नाम के व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है।मामले में थाने में मुकदमा भी दर्ज है लेकिन पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही न करने से नाराज आज दर्जनों की संख्या में गैंग की महिला सदस्य एसपी आफिस पहुच गई और नारेबाजी करने लगी।मौके पर उपस्थित सीओ सदर ने मोर्चा सम्हाला और उनकी शिकायत सुनकर जल्द ही मामले का निस्तारण का आश्वासन दिया। सीओ सिटी शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि पुष्पा सिंह जोकि गुलाबी गैंग की जिला कमांडर है उनकी जमीन पर कब्जे के मामले में ये लोग आई थी। मामले में दोनों ओर से मुकदमा दर्ज है जांच की जारी है जल्द ही जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment